(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान ने वर्ल्ड लीडर्स से की भावुक अपील, कहा- हमें संकट में छोड़कर न जाएं
अफगानिस्तान में तालिबान के हर दिन होते हमले को देखते हुए अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने वर्ल्ड लीडर्स से एक भावुक अपील की है.उन्होंने कहा- हमें संकट में मरने के लिए छोड़कर न जाएं
अफगानिस्तान में तालिबान और सेना का संघर्ष जारी है. तालिबान ने अफगानिस्तान के कई बाहरी हिस्सों पर कब्जा भी कर लिया है और अब वह कई प्रांतों की राजधानियों की ओर कब्जा करने की ओर अपना कदम बढ़ा रहा है. अफगानिस्तान में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए तालिबान लगातार अलग-अलग हिस्सों में हमले कर रहा है. वहीं अमेरिकी सेना के वापसी के बाद से हालात और भी खराब हो गए है. अफगानिस्तान के इसी हालात को देखते हुए, अफगानी क्रिकेटर और विश्व पटल पर अपना नाम कमाने वाले राशिद खान ने वर्ल्ड लीडर्स से एक भावुक अपील की है.
राशिद खान ने किया ट्वीट
22 साल के इस फिरकी गेंदबाज ने ट्वीट करते हुए भावुक पोस्ट शेयर की. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा “दुनिया के नेताओं, मेरा देश कठिनाई में है, हजारों निर्दोष लोग जिसमें बच्चे, महिलाएं हैं वह शहीद हो रहे हैं. कई परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है...कई घरों और प्रोपर्टी को नष्ट कर दिया गया है. आप से अनुरोध है कि हमें ऐसे संकट में छोड़कर न जाए, अफगानों को मारना बंद करो और हम शांति चाहते हैं”.
अफगानिस्तान के इस स्टार स्पिनर ने अपने ट्वीट के जरिए अपने देश की मौजूदा स्थिति को साफतौर पर बयां किया है. अमेरिकी सेना के वापसी के ऐलान के बाद से ही अफगानिस्तान में तालिबान की बर्बरता शुरू हो गई थी. अबतक तालिबान ने आधे अफगानस्तान और लगभग 400 जिलों पर अपना कब्जा कर लिया है. अमेरिका ने अफगान के ज्यादातर हिस्सों से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है और 31 अगस्त तक अमेरिका अपने सभी सैनिकों की वापसी करा लेगा.
यह भी पढ़ें: