नई दिल्ली/क्राइस्टचर्च: न्यूज़ीलैंड की सरज़मीं पर खेले जा रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है. क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंडर-डॉग्स मानी जाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने घरेलू टीम न्यूज़ीलैंड को 202 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है.
अफगानिस्तान की टीम ने आज लकी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह(69 रन) और इबराहिम(68 रन) ने टीम को शतकीय ओपनिंग शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर 20.4 ओवरों में 117 रन जोड़ दिए. इसके बाद रहमानुल्लाह आउट हो गए. लेकिन अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों का शानदार खेल नहीं रूके.
ओपनिंग में शानदार शुरूआत के बाद मिडिल ऑर्डर में बहिर शाह ने शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर की ओर लेकर गए. बहिर ने 72 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए और अंत तक बल्लेबाज़ों के साथ साझेदारियां निभाई.
लेकिन फिनिशर का शानदार रोल प्ले किया अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने. 226 रन के स्कोर पर अफगानिस्तान की टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे और अगर यहां पर उमरज़ई नहीं आते तो टीम के लिए 300 का स्कोर पार कर पाना बेहद मुश्किल होता. उमरज़ई ने महज़ 23 गेंदों में 7 छ्क्के और 3 चौकों की मदद से 66 रन बना डाले. जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में विशाल 309 रन बनाए.
इस जवाब में अपने घरेल मैदान पर खेली न्यूज़ीलैंड की टीम उतरी. लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाज़ी के आगे इनकी एक नहीं चली. मुजीब और काइस अहमद की गेंदबाज़ी के आगे कोई भी न्यूज़ीलैंड का बल्लेबाज़ नहीं टिक सका और पूरी टीम महज़ 107 रन बनाकर 28.1 ओवरों में ऑल-आउट हो गई.
मुजीब ने 8.1 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं काइस ने 9 ओवरों में 33 रन दिए 4 विकेट अपने नाम किए.
पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम पहुंच चुकी है और अगर भारत, बांग्लादेश को क्वाटर्र फाइनल में हरा देता है तो उसका सामना पाकिस्तान से होगा.