Afghanistan vs South Africa 1st ODI: अफगानिस्तान ने बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया है. उसने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से रौंद दिया है. अहम बात यह है कि अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले 106 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. इसके बाद 26 ओवरों में मैच भी जीत लिया. उसके लिए फजलहक फारूकी और अल्लाह गजनफर ने घातक गेंदबाजी की. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब ने 34 रनों की अहम पारी खेली. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मैच शारजाह में खेला गया. अफगानिस्तान ने इतिहास रचा है. उसने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया है.


एडिन मार्करम की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. इस दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कहर बरपाया और उसे 33.3 ओवरों में 106 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया. टीम के लिए वियान मुल्डर ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. इस दौरान 84 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्का लगाया. इनके अलावा कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर सका.


अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बरपाया कहर -


फारूकी ने 7 ओवरों में महज 35 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. अल्लाह गजनफर ने 10 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. राशिद खान ने 8.3 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर निकाले. 


अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास -


अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 विश्व कप की फाइनलिस्ट रही है. लेकिन शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ घुटने टेक दिए. अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के दिए लक्ष्य को महज 26 ओवरों में हासिल कर लिया. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन ने नाबाद 34 रन बनाए. अजमतुल्लाह ने नाबाद 25 रन बनाए.


यह भी पढ़ें : IPL 2025 Mega Auction Date: आईपीएल मेगा ऑक्शन की डेट पर बड़ा अपडेट, जानें कब और कहां हो सकता है आयोजन