PAK vs AFG Fans Fight Video: एशिया कप (Asia Cup) में बुधवार रात को हुए पाकिस्तान-अफगानिस्तान (PAK vs AFG) मैच के बाद जमकर बवाल हुआ. पाकिस्तान से रोमांचक हार के बाद अफगानी फैंस इस कदर आग बबूला हो गए कि स्टेडियम में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. अफगानी फैंस ने इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर भी कुर्सियां फेंकी. अफगानी और पाकिस्तानी दर्शकों के बीच मारपीट की भी खबरें हैं.


शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एक वक्त अफगानिस्तान जीत के करीब पहुंच गया था. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके पास महज एक विकेट बाकी था. यहां नसीम शाह ने दो गेंद पर दो छक्के जड़े और मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया. इसी के साथ अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से भी बाहर हो गया. बस इसी के बाद स्टेडियम में हंगामा शुरू हुआ.





स्टेडियम में पाकिस्तानी और अफगानी दर्शकों के बीच तभी से विवाद बढ़ने लगा था, जब 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद के बीच झगड़ा हुआ था. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर फरीद ने आसिफ का विकेट चटकाया था. इसके बाद वह जश्न मनाते हुए आसिफ के पास पहुंच गए थे. यहां आसिफ ने उन्हें बल्ले दिखाया. इसी के बाद स्टेडियम में तनाव का माहौल बन गया.






बेहद रोमांचक रहा मुकाबला
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए थे. इतने कम स्कोर के बावजूद अफगानी टीम ने पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी. अफगानी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट झटकते हुए पाक बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. आखिरी 5 ओवर में 6 विकेट झटककर अफगानिस्तान ने मैच लगभग अपने कब्जे में कर लिया, लेकिन आखिरी में नसीम शाह के दो छक्कों की बदौलत पाकिस्तान यह मैच एक विकेट से जीतने में कामयाब रहा.


यह भी पढ़ें...


KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे  


Asia Cup से बाहर होने की कगार पर क्यों खड़ी है टीम इंडिया, कहां हुई गलतियां? जानें 5 बड़ी वजह