Afghanistan Hire Younis Khan as Team Mentor: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का पहला मैच 21 फरवरी को साउथ अफ्रीका से है. इससे लगभग 43 दिन पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे यूनुस खान को मेंटॉर नियुक्त किया है. अफगानिस्तान बोर्ड ने घोषणा की है कि पाकिस्तान में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट से पहले यूनुस टीम से जुड़ेंगे.


यूनुस खान 19 फरवरी से कराची में शुरू हो रहे कंडीशनिंग कैंप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम को तैयार करेंगे और टूर्नामेंट के अंत तक टीम के साथ रहेंगे. यूनुस इससे पहले 2022 में भी अफगानिस्तान टीम के साथ काम कर चुके हैं. उस समय उन्होंने अबू धाबी में 15 दिनों के ट्रेनिंग कैंप में 25 खिलाड़ियों की विस्तारित टीम को कोचिंग दी थी. इस बार उनकी भूमिका काफी अहम होगी, क्योंकि अफगानिस्तान ने पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है.






मेजबान देश के मेंटॉर की रणनीति
यह तीसरा मौका है जब एसीबी ने मेजबान देश के किसी अनुभवी खिलाड़ी को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया है. अजय जडेजा को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का मेंटॉर बनाया गया, जबकि ड्वेन ब्रावो ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर टीम का साथ दिया. इन दोनों टूर्नामेंट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा. वनडे वर्ल्ड कप में उसने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर छठा स्थान हासिल किया, जबकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची.


एसीबी के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने कहा, "पाकिस्तान में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट के लिए हमने मेजबान देश के एक अनुभवी खिलाड़ी को मेंटर के तौर पर चुना है. यूनुस के अनुभव से टीम को काफी फायदा होगा. हमने 2023 और 2024 के टूर्नामेंट्स में मेजबान देश के मेंटर के साथ अच्छे नतीजे देखे हैं, और हमें उम्मीद है कि इस बार भी यह रणनीति काम करेगी."


अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ है. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि भारत से जुड़े मैच दुबई में आयोजित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: मुश्किल में है विराट कोहली का करियर! अब RCB के पूर्व कप्तान का मिला सपोर्ट; जानें क्या कहा