Afghanistan 5 Biggest Wins List: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच 18 सितंबर को खेला गया. यह मैच पाकिस्तान के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जो अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए खास पल लेकर आया. खास पल इसलिए क्योंकि पहली बार अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे मैच में हराया है. साल 2023 से लेकर इस स्टोरी को लिखे जाने तक अफगानिस्तान ने पांच बड़ी टीमों को हराया है.
इन बड़ी टीमों को हराया अफगानिस्तान
- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 49.5 ओवर में 284 रन पर ऑल आउट कर दिया. जवाब में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को पिच पर टिकने नहीं दिया. इंग्लैंड 40.3 ओवर में 215 रन ही बना सका और ऑलआउट हो गया. जिसके बाद अफगानिस्तान यह मैच 69 रन से जीतने में सफल रहा. - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से हुआ. जिसमें अफगानिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम 49 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाने में कामयाब हुई और अफगानिस्तान ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया. - अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इसमें भी अफगानिस्तान के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सका. जवाब में न्यूजीलैंड 15.2 ओवर में 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. जिसके बाद अफगानिस्तान ने यह मैच 84 रन से जीत लिया. - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर 8 मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया 19.2 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद अफगानिस्तान ने यह मैच 21 रन से जीत लिया. - अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच 18 सितंबर 2024 को खेला गया. इस मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से साउथ अफ्रीका पर हावी रहे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 33.3 ओवर में सिर्फ 106 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में अफगानिस्तान ने यह लक्ष्य सिर्फ 26 ओवर में ही हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने 26 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए और यह मैच 6 विकेट से जीतने में सफल रही.
यह भी पढ़ें:
खुल गया रोहित शर्मा की सफल कप्तानी का राज, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान