AFG vs BAN: मुकाबले से ठीक पहले हजरतुल्ला ज़ज़ाई की हुई अफगानिस्तान टीम में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हजरतुल्ला ज़ज़ाई की अफगानिस्तान की टीम में वापसी हुई है. 20 साल के हजरतुल्ला ज़ज़ाई को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विशेष तौर टीम में शामिल करने की सिफारिश की है.
नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हजरतुल्ला ज़ज़ाई की अफगानिस्तान टीम में वापसी हुई है. 20 साल के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्ला ज़ज़ाई को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विशेष तौर टीम में शामिल करने की सिफारिश की है.
अफगानिस्तान की टीम अपने होमग्राउंड देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मुकाबला खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 3 जून रविवार को खेला जाएगा. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच देहरादून में यह पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
हजरतुल्ला ज़ज़ाई अफगानिस्तान के लिए सिर्फ एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है जिसमें उन्होंने 18 रन बनाए हैं. टी-20 के अलावा हजरतुल्ला के पास 17 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हजरतुल्ला के नाम 1246 रन दर्ज हैं जिसमें तीन शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल है.
वहीं हजरतुल्ला ने अफगानिस्तान के लिए 4 लिस्ट ए और 8 टी-20 मैच भी खेला है.
बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाद अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में यह डेब्यू मैच होगा. मुकाबला 14 जून से खेला जाएगा.
अफगानिस्तान की टीम:
असगर स्टेनिकजई (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, नजीब तारकाई, उस्मान घनी, नजीबुल्लाह जद्रान, सामीलुल्ला शेनवारी, शफीकुल्ला शफीक, दारविश रसूलि, करीम जनता, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, रशीद खान, शारफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, शापूर ज़द्रान, आफताब आलम और हजरतुल्ला ज़ज़ाई.
बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुसाद्देक हुसैन, अरिफुल हक, मेहदी हसन मिराज, नजमुल इस्लाम, अबु हैदर, रुबेल हुसैन और अबु जायद.