IND vs AFG Stats, Rahmanullah Gurbaz: आज भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. टी20 वर्ल्ड कप सुपर-8 राउंड का यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे बारबाडोस में खेला जाएगा. भारतीय फैंस की नजरें अफगानिस्तान के सुपरस्टार मोहम्मद नबी और राशिद खान पर रहेंगी. दरअसल, दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की काबिलियत रखते हैं, लेकिन इन दोनों के अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर और विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज से भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा. रहमानुल्लाह गुरबाज टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.


भारत के लिए बड़ा खतरा है ये बल्लेबाज!


दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि इस टी20 वर्ल्ड कप में रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला खूब चला है. अब तक इस टूर्नामेंट में रहमानुल्लाह गुरबाज तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. खासकर, पावरप्ले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज को रोकना विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होती है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से 4 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 167 रन निकले हैं. बताते चलें कि अब तक टी20 अफगान टीम टी20 फॉर्मेट में भारत को नहीं हरा सकी है, लेकिन आज अफगान टीम को इतिहास रचने का मौका है. इस वक्त अफगान बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.


ऐसा रहा है रहमानुल्लाह गुरबाज का करियर


रहमानुल्लाह गुरबाज के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो 59 टी20 मैचों के अलावा 40 वनडे और 1 टेस्ट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. टी20 फॉर्मेट में रहमानुल्लाह गुरबाज के नाम 1543 रन दर्ज हैं. जबकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे मैचों में 1464 रन बनाए हैं. इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने आईपीएल के 14 मैचों में 289 रन बनाए हैं. इस तरह ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल में खेलने का अनुभव रहमानुल्लाह गुरबाज और अफगानिस्तान का काम आसान कर देगा. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान का प्रदर्शन कैसा रहता है?


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG Weather: बारिश में धुल जाएगा भारत-अफगानिस्तान का मैच? बारबाडोस में एक मुकाबला हो चुका है रद्द!


RSA vs USA: क्विंटन डी कॉक की दमदार फिफ्टी, Saurabh Netravalkar भी चमके; अमेरिका के सामने 195 का लक्ष्य