नई दिल्ली: अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज आफताब आलम को उनके देश की क्रिकेट बोर्ड ने एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है. आलम ने इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी मौजूदा विश्व कप में आचार संहिता का उल्लंघन किया था जिसके कारण बोर्ड ने यह निर्णय लिया.
'क्रिकइंफो' के अनुसार, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुशासन समिति द्वारा की गई जांच के बाद आलम को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से एक साल के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया गया.
विश्व कप के बीच में ही आलम को वापस घर भेज दिया गया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि ऐसा 'असाधारण परिस्थितियों में' किया गया है. हालांकि, बाद में पता चला कि साउथम्प्टन के टीम होटल में एक महिला अतिथि के साथ खराब व्यवहार करने के कारण बोर्ड ने उन्हें वापस भेजने का निर्णय लिया.
आलम ने अफगानिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच 22 जून को खेला जिसमें उसकी टीम को भारत के खिलाफ 11 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. 23 जून को आईसीसी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई की बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण मुख्य कोच फिल सिमंस ने आलम को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया था. विश्व कप में आलम ने तीन विकेट लिए थे.
अफगानिस्तान ने तेज गेंदबाज आफताब आलम को एक साल के लिए किया संस्पेंड
Agencies
Updated at:
11 Jul 2019 04:35 PM (IST)
World Cup 2019: आफताब आलम पर एक महिला के साथ गलत बर्ताव करने का दोषी पाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -