T20 WC: Gulbadin Naib बोले- टूर्नामेंट से तीन दिन पहले ही आये थे, उसे देखते हुए हमने अच्छा किया
Gulbadin Naib: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब ने रविवार को कहा कि उनकी टीम ने टी20 विश्व कप(T20 World Cup) में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि उनकी टूर्नामेंट से पहले तैयारी अच्छी नहीं रही थी
Gulbadin Naib on T20 World Cup Campaign: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब(Gulbadin Naib) ने रविवार को कहा कि उनकी टीम ने टी20 विश्व कप(T20 World Cup) में अच्छा प्रदर्शन किया जबकि उनकी टूर्नामेंट से पहले तैयारी अच्छी नहीं रही थी क्योंकि देश में तालिबान सत्ता पर काबिज हो गया था. अफगानिस्तान ने सुपर 12 चरण में दो मैच जीते और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा. पूरा भारत चाहता था कि वह न्यूजीलैंड को हरा दे ताकि विराट कोहली की टीम टूर्नामेंट में बनी रहे लेकिन विपक्षी टीम उनके लिये काफी अच्छी रही.
अफगानिस्तान ने अगले वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई
अफगानिस्तान ने हालांकि अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में स्वत: क्वालीफाई कर लिया है. नईब ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘अंत में कहूं तो हम यहां टूर्नामेंट से तीन दिन पहले ही आये थे. तो उसे देखते हुए हमारी टीम और खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, हमारे खिलाड़ियों ने यहां काफी अच्छी चीजें कीं. ’
उन्होंने 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान की अगुआई की थी. उन्होंने कहा, ‘इसलिये हमारे लिये यह भी अच्छी चीज रही कि हमने अगले विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया. हम शीर्ष आठ में थे. लेकिन अब हमें काफी काम करना है.
ये भी पढ़ें- Team India Out of T20 WC: अफगानिस्तान की हार से टूटा करोड़ों भारतीयों का सपना, 9 साल बाद टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा
T20 WC: Rashid Khan ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से पूरे किए 400 विकेट