Naveen Ul Haq ODI Retirement: अफगानिस्तान के युवा क्रिकेटर नवीन-उल-हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. नवीन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि वे विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. नवीन ने महज 24 साल की उम्र में संन्यास का फैसला लेकर सभी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि वे वनडे से संन्यास ले रहे हैं. लेकिन टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के लिए खेलते रहेंगे. नवीन आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली से भिड़कर चर्चा में आ गए थे.
नवीन ने बुधवार शाम इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने वनडे से संन्यास की बात कही. नवीन ने लिखा, ''मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. मैं इस विश्व कप के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लूंगा. हालांकि अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में खेलता रहूंगा. मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं है, लेकिन अपने खेल करियर को लंबा करने के लिए यह निर्णय लेना पड़ा. मैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं और मेरे सभी फैंस को समर्थन और अटूट प्यार के लिए धन्यवाद देता हूं.''
नवीन अभी महज 24 साल के हैं और उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 7 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान 14 विकेट लिए हैं. नवीन का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन एक मैच में 42 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. उन्होंने 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 34 विकेट लिए हैं. वे 8 आईपीएल मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. नवीन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी हैं. वे आईपीएल के पिछले एडिशन में विराट कोहली से भिड़ने की वजह से काफी चर्चित रहे थे.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेलने मैदान में उतरा पंजाब का खिलाड़ी, पढ़ें कैसे ऑस्ट्रेलिया ने दी एंट्री