Watch: पाकिस्तान से हार के बाद टूटा अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का दिल, ग्राउंड पर ही छलके आंसू
Asia Cup 2022: पाकिस्तान ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से हराया. इस हार के बाद अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गया.
PAK Vs AFG: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में बुधवार देर रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एक विकेट से जीत दर्द करने में कामयाब रही. लगभग जीती हुई बाजी हारने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का दिल टूट गया और मैदान पर उनके दर्द के आंसू छलक आए.
दरअसल, 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 19 ओवर में 119 रन पर ही अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 6 गेंद में 11 रन चाहिए थे और उसके 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज क्रीज पर थे. ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान ने इस मैच को अपने कब्जे में ले ही लिया है. लेकिन 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर ही नसीम शाह ने दो छक्के जड़ दिए और पाकिस्तान को जीत दिला दी.
नसीम शाह का दूसरा छक्का देखकर अफगानिस्तान के क्रिकेटर्स बेहद निराश हुए और उनका दर्द ग्राउंड पर ही छलका. अफगानिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर अपने आंसू नहीं रोक पाए. हालांकि खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाकर अपना दर्द बांटने की भी कोशिश की. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अफगानिस्तान की टीम भी हुई बाहर
बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बड़े टूर्नामेंट में बेहद ही कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में ही अफगानिस्तान को हराया था. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों का मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा. हालांकि जीत तब भी पाकिस्तानी टीम के हिस्से आई.
अफगानिस्तान को इस मुकाबले में भारतीय फैंस का भी पूरा साथ मिल रहा था. अफगानिस्तान अगर पाकिस्तान को मात देने में कामयाब हो जाता तो टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहती. लेकिन अब श्रीलंका के बाद पाकिस्तान की टीम ने भी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. भारत के साथ अफगानिस्तान की टीम भी अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
Watch: पाकिस्तान से हार के बाद अफगानी फैंस का बवाल, पाक दर्शकों को पीटा, स्टेडियम में भी की तोड़फोड़