कोरोना वायरस की वजह से खेलों को बड़ा नुकसान पहुंचा है. पिछले तीन महीनों से किसी भी देश में क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं किया गया है. हालांकि मई के अंत से कुछ देशों में खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरने लगे हैं. अब इस कड़ी में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भी शामिल हो गई है. सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल्स के तहत अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम ने रविवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी है.


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए फोटो ट्विटर पर शेयर की है. इस पोस्ट के साथ लिखा है, "राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए काबुल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है."



बोर्ड ने शनिवार को ट्रेनिंग कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, "अफगानिस्तान के राष्ट्रीय खिलाड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कल से काबुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले कैम्प में हिस्सा लेंगे."



बता दें कि जुलाई में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की पूरी संभावना है. 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. हालांकि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस सीरीज का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही किया जाएगा. वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी.


दीपक चाहर ने धोनी के खिलाफ बॉलिंग के लिए धोनी से ही मांगे टिप्स, मिला शानदार जवाब, देखें वीडियो