IND vs AFG: क्या इंदौर टी20 में खेलेंगे राशिद खान? करो या मरो मुकाबले के लिए ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
IND vs AFG 2nd T20: भारत ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. इस तरह भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. बहरहाल, अफगान टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी.
IND vs AFG Predicted Playing 11: मोहाली में अफगानिस्तान टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह मेहमान टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. आज दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारतीय टीम मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, अफगानिस्तान टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन इस मैच के लिए अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 क्या होगी? यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा.
क्या आज राशिद खान खेलेंगे?
क्या आज राशिद खान अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे? दरअसल, राशिद खान पहले टी20 मुकाबले में खेल नहीं पाए थे, लेकिन क्या आज खेलेंगे? बहरहाल, अफगानिस्तान फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. राशिद खान इंदौर टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, राशिद खान का नहीं खेलना अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. लेकिन इसके अलावा अफगानिस्तान की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? बतौर ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान का खेलना तकरीबन तय है. इसके बाद नंबर-3 पर रहमत शाह दिख सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह...
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी क्रम में नंबर-4 पर अजमतुल्लाह उमरजई का खेलना तय है. फिर नंबर-6 और नंबर-7 पर क्रमशः जीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी खेलेंगे. इसके अलावा गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान
ये भी पढ़ें-