वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई शक्ति बनकर उभर रहे अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद अहम है. आज से अफगानिस्तान में लीग क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े-बड़े नाम शामिल होंगे जिससे अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस टीम को अपना क्रिकेट सुधारने में बहुत मदद मिलेगी.
अफगानिस्तान प्रीमियर लीग(एपीएल) के पहले संस्करण की शुरुआत आज यानि शुक्रवार से होगी. इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन पांच टीमों में पाक्तिया पैंथर्स, काबुल ज्वानन, बाल्ख लीजेंड, नंगरहार लियोपार्डस और कंधार नाइट्स शामिल हैं जो अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांत का प्रतिनिधत्व करेंगी.
भारतीय क्रिकेट लीग यानि आईपीएल के मुकाबले में ये लीग काफी कम समय के लिए रहेगी. ये टूर्नामेंट 17 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 21 अक्टूबर को होगा.
टीम संयोजन और स्टाफ के हिसाब से पांचों टीमों में नंगरहार लियोपार्डस की टीम सबसे संतुलित टीम नज़र आ रही है. इसमें विश्व के कई बड़े नाम हैं और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद टीम के कोच हैं. वहीं टीम की कमान आंद्रे रसेल के हाथों में है. उनके अलावा इस टीम में बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनेगन और इमरान जनत है जो गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि तमीम इकबाल, रसैल और मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी को मजबूती देंगे.
पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी पाक्तिया पैंथर्स के कप्तान होंगे. इस टीम में क्रिस जॉर्डन और ल्यूक राइट जैसे खिलाड़ी भी हैं.
वहीं अफगानिस्तान के बेहतरीन लेग स्पिनर राशिद खान काबुल ज्वानन टीम का नेतृत्व करेंगे. उन्हें आईपीएल में खेलने का अनुभव हैं.
अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम के कप्तान मोहम्मद नबी बाल्ख लीजेंड्स टीम के कप्तान होंगे. इसमें विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी हैं.
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के कंधे पर कंधार नाइट्स टीम की जिम्मेदारी होंगी.
लीग के सभी मैचों की प्रसारण डी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा.
देखें पूरा शेड्यूल: