Afghanistan T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने पीएनजी को त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. अफगानिस्तान की जीत से न्यूजीलैंड का सपना टूट गया. वह सुपर 8 की दौड़ से अब पूरी तरह से बाहर है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान पीएनजी की टीम 95 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 15.1 ओवरों में जीत दर्ज कर ली.


अफगानिस्तान ग्रुप सी की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. अफगानिस्तान 6 पॉइंट्स के साथ ही सुपर 8 में पहुंच गई है. ग्रुप सी से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है. अफगानिस्तान की जीत का सबसे बड़ा नुकसान न्यूजीलैंड को हुआ. वह बाहर हो गई है. न्यूजीलैंड ने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना किया है. 


न्यूजीलैंड ने अभी तक नहीं जीता एक भी मैच -


ग्रुप सी में न्यूजीलैंड के साथ एक और टीम है, जिसने एक भी मैच नहीं जीता. पीएनजी ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में हार का सामना किया है. पीएनजी सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गई है. युगांडा भी एलिमिनेट हो चुकी है. उसने 3 मैच खेले हैं और 1 जीता है.


अफगानिस्तान ने पीएनजी के खिलाफ दर्ज की जीत -


त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में पीएनजी ने पहले बैटिंग करते हुए 95 रन बनाए. इस दौरान किपलिन डोरिगा ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों 16 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. नवीन-उल-हक ने 2.5 ओवरों में 4 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 15.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए गुलबदीन ने 49 रनों की पारी खेली. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज 11 रन बनाकर आउट हुए. इब्राहिम जादरान खाता तक नहीं खोल पाए. मोहम्मद नबी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: शुभमन गिल-आवेश खान लौट सकते हैं इंडिया, सामने आई बड़ी वजह