Rashid Khan On Virat Kohli: भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के अलावा शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. दरअसल, विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. अब एशिया कप 2022 के मुकाबले शुरू होने से पहले अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने विराट कोहली से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है. राशिद खान ने बताया कि आईपीएल मैच से पहले विराट कोहली ने जिस तरह तैयारियां की, उसे देखकर वह हैरान थे.


राशिद खान ने याद किया आईपीएल 2022 का किस्सा


अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान ने आईपीएल 2022 का एक वाक्या याद किया. वह कहते हैं कि गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच होना था. विराट कोहली तकरीबन ढ़ाई घंटे से नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे थे, जबकि बाकी खिलाड़ी अपना प्रैक्टिस सेशलन के बाद वापस लौट चुके थे. यह देखकर मैं हैरान था, मुझे भरोसा नहीं हो रहा था. राशिद खान ने कहा कि अगले दिन हमारी टीम के साथ मैच था, उस मैच में विराट कोहली ने 54 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली. विराट का माइंडसेट बहुत साकारात्मक है.


'कोहली जिस तरह से अपनी तैयारी करते हैं, हम सबके लिए सीख है'


राशिद खान (Rashid Khan) ने कहा कि जितना मेरी उससे बात हुई है, उसके माइंड में कभी आया नहीं कि लोग क्या कहेंगे या उनकी उम्मीदें क्या हैं. वह जिस तरह से अपनी तैयारी करते हैं, हम सबके लिए सीख है. आपके करियर में एक वक्त ऐसा आता है जब आप वह नहीं कर पाते हैं, जो आप करना चाहते हैं. आपके फैंस हमेशा चाहते हैं कि आप बड़ा स्कोर बनाए, मुझे पूरा भरोसा है कि विराट कोहली (Virat) जल्द शतकीय पारी खेलेंगे.  राशिद खान कहते हैं कि विराट कोहली जब शॉट खेलते हैं, तो ऐसे शॉट खेलता है कि आप बोलोगे कि वह बिल्कुल आउट ऑफ फॉर्म नहीं है. मैं तो यहीं कहूंगा कि वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: इन विकेटकीपर बल्लेबाज पर रहेंगी सभी की नजरें, एक तो टूर्नामेंट में बना सकता है सबसे ज्यादा रन


Virat Kohli ने चहल और जडेजा की गेंदों पर जमकर लगाए बड़े शॉट, देखें वीडियो