Afghanistan Semi Final Chances: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ अफगानिस्तान कर सकती है सेमीफाइनल में एंट्री, जानिए कैसे
Afghanistan: वर्ल्ड कप आगे बढ़ने के साथ-साथ अफ्रगानिस्तान भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के लिए आगे बढ़ती हुई दिख रही है. अफगानिस्तान पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है.
Afghanistan Chances For World Cup 2023 Semi Final: 2023 वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है. 38 मैचों तक सिर्फ भारत और दक्षिण अफ्रीका ने ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब बाकी दो स्थानों के लिए हर कोई पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को दावेदार मान रहा है, लेकिन यहां सब अफगानिस्तान को हल्के में ले रहे हैं.
2023 वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड को धूल चटा चुकी अफगानिस्तान की टीम 12 प्वाइंट्स लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है. अगर अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया को आज हरा देती है तो उसके 10 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका को हराकर 12 प्वाइंट्स के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का 39वां लीग मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें अफगानिस्तान की जीत की उम्मीदें काफी ज़्यादा दिख रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान अगला और आखिरी लीग मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. आज ऑस्ट्रेलिया और फिर साउथ अफ्रीका को हराकर अफगान टीम के पास 12 प्वाइंट्स हो जाएंगे, जिसके बाद टीम सीधा बिना किसी रुकावट के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
दोनों मैच जीतने के बाद अफगानिस्तान चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी. वहीं फिलहाल ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर मौजूद है. आज हार के बाद ऑस्ट्रेलिया 10 प्वाइंट्स पर ही सीमित रहे जाएगी. वहीं अफगानिस्तान के पास भी 10 प्वाइंट्स हो जाएंगे. अगर अफगानिस्तान का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हुआ तो, जीत के बाद टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर भी आ सकती है.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जिसमें जीत हासिल कर कंगारू टीम खुद को सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करवा लेगी. हां अगर, ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश के खिलाफ भी मुकाबला गंवा देती है, तो कंगारू टीम के लिए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करना मुश्किल हो जाएगा. क्योंकि न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के पास 8-8 प्वाइंट्स मौजूद हैं और दोनों का 1-1 मुकाबला बाकी है. ऐसे में अंत तक सेमीफाइनल के लिए कौन सी दो टीमें क्वालिफाई करेंगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें...