AFG vs AUS Inning Report: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 15.5 ओवर में 118 रन जोड़े. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 48 गेंदों पर 51 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. हालांकि, अफगानिस्तान के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया, लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बदौलत 150 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके. एडम जंपा को 2 कामयाबी मिली. मार्कस स्टॉयनिस ने 1 विकेट अपने नाम किया.


टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत अच्छी रही. फगानिस्तान के ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने आसानी से रन बनाए. इस टीम का पहला विकेट 118 रनों के स्कोर पर गिरा. हालांकि, इसके बाद जल्दी-जल्दी रन बनाने के प्रयास में अफगान बल्लेबाज पवैलियन लौटते रहे. नतीजतन, अफगान टीम के देखते-देखते 126 रनों पर 4 विकेट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अफगान बल्लेबाजों को आसानी से बड़े शॉट खलने के मौका नहीं दिया. नतीजतन, अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बना सका.


इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में 2 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, राशिद खान की अफगानिस्तान को पहली जीत का इंतजार है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को हराया था.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: किंग कोहली ने बना दिया 'विराट' रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में तीन हज़ार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज़ 


IND vs BAN: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 50 रनों से धोया; सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का