World Cup 2019: अफगानिस्तान ने शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने वाली अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और नौ विकेट खोकर 227 रन बनाए.


अफगानिस्तान के लिए असगर अफगान और नाजीबुल्लाह जादरान ने 42-42, रहमत शाह ने 35 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा इकराम अली भी 24 रन पारी खेलने में कामयाब हुए.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने आज फिर से अच्छी गेंदबाजी की. पिछले मैच में पाकिस्तान की जीत के हीरो शाहीन अफरीदी ने अपना फॉर्म बरकार रखते हुए अफगानिस्तान के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इमाद वसीम और वहाब रियाज भी दो दो विकेट लेने में सफल हुए, जबकि शादाब को एक विकेट मिला. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज मोहम्मद आमिर आज एक भी विकेट हासिल नहीं पाए.

बता दें कि अफगानिस्तान पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है और वह अकेला ऐसा देश है जिसे इस वर्ल्ड कप के एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. पाकिस्तान अगर आज जीतता है तो उसके 9 प्वाइंट्स हो जाएंगे.