Noor Ahmad 5 Wicket Haul: दक्षिण अफ्रीका में इन दिनों एसए 20 खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर नूर अहमद डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. पार्ल रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के ज़रिए ने नूर ने टी20 का पहला 'फाइव विकेट हॉल' अपने नाम किया है. नूर का शानदार प्रदर्शन आईपीएल 2024 से पहले गुजरात के लिए अच्छी खबर है. 


मुकाबले में नूर ने पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, ओबेद मैककॉय और तबरेज शम्सी को अपना शिकार बनाया. नूर ने 3.2 ओवर में 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 11 रन खर्चे. 


बता दें कि नूर अब तक 78 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 78 पारियों में बॉलिंग करते हुए अफगानी स्पिनर ने 25.20 की औसत से 83 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट  5/11 का रहा है. इस दौरान नूर ने एक 'फाइव विकेट हॉल' के अलावा एक 'फोर विकेट हॉल' भी अपने नाम किया है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो नूर अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. अब तक उन्होंने 7 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं.


बड़े मार्जिन से मुकाबला जीत नूर अहमद की टीम


एसए 20 में नूर अहमद की टीम यानी डरबन सुपर जायंट्स ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 125 रनों के बड़े मार्जिन से जीत अपने नाम की. पहले बैटिंग करते हुए डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने 7 विकेट पर 208 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 43 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 17 गेंदों में 294.12 के स्ट्राइक रेट से  50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की टीम 13.2 ओवर में सिर्फ 83 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए सिर्फ मिचेल वान ब्यूरेन (36) और जेसन रॉय (14) ने डबल डिजिट का स्कोर किया. बाकी सभी बैटर बुरी तरह फ्लॉप हुए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: टीम इंडिया की हार के बाद कोच द्रविड़ ने खिलाड़ियों का किया बचाव, हैदराबाद टेस्ट को लेकर बतायी कमी