भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का एलान
भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने डेब्यू टेस्ट मैच में टॉप के तीन स्पिनरों को टीम में शामिल किया है.
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने डेब्यू टेस्ट मैच में टॉप के तीन स्पिनरों को टीम में शामिल किया है.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले राशिद खान के साथ टीम में मुजीब उर रहमान और जहीर खान को भी शामिल किया गया है. मुजीब उर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की थी जबकि जहीर चोट की वजह से राजस्थान रॉयल्स के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे.
इस तीन गेंदबाजों के अलावा तेज गेंदबाज वफादार को टीम भी टीम में जगह मिली है जबकि दावलत जदरान चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.
भारत के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 14 जून को बेंगलोर में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी. अफगानिस्तान की टीम का यह टेस्ट क्रिकेट में पहला डेब्यू मैच होगा.
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टी-20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की गई है. अफगानिस्तान टेस्ट टीम से सिर्फ पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टी-20 में भी जगह मिली है.
टी-20 सीरीज देहरादून में पांच जून से खेली जाएगी. इससे पहले अफगामी टीम ग्रेटर नोएडा के अपने होमग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही है.
अफगानिस्तान टेस्ट टीम: असगर स्टेनिकजई (कप्तान), जावेद अहमदी, इहसानुल्लाह, मोहम्मद शहजाद (विकेट), मुजीब उर रहमान, नासीर जमाल, रहमत शाह, हाशमतुल्ला शाहिदी, अफसर जजाई, मोहम्मद नबी, रशीद खान, हमजा हॉटक, सैयद शिरजाद, मोहम्मद यमीन अहमदजई, वाफदार और जहीर खान.
अफगानिस्तान टी-20 टीम: असगर स्टेनिकजई (कप्तान), नजीब तारकाई, उस्मान घनी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जद्रान, सामील्ला शिनवारी, शफीकुल्ला शादक, दारविश राउली, मोहम्मद नबी, रशीद खान, गुलबदिन नाइब, करीम जनता, शराफुद्दीन अशरफ, शापूर ज़द्रान और अफताब आलम.