Afghanistan 2022 T20 World Cup squad: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. सीनियर ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान टीम का कमान संभालेंगे. सलीम सफी इस टीम में एक नया चेहरा हैं.


2022 टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम- मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, रहमनुल्लाह गुरबाज़, नजीबुल्लाह ज़दरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद, फज़लहक फारूकी, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, सलीम सफ़ी और उस्मान गनी.


इन टीमों ने कर दिया है अपनी स्क्वाड का एलान
सबसे पहले मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 स्क्वाड का एलान किया. इसके बाद इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स ने भी अपनी टीमें चुन लीं. बुधवार को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने भी अपनी-अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी. अब अफगानिस्तान ने भी अपनी विश्व कप टीम का एलान कर दिया है.


ये सात टीमें नहीं खोज पाईं सही कॉम्बिनेशन
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई की टीमें अब तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने परफेक्ट 15 खिलाड़ियों को कॉम्बिनेशन नहीं खोज पाई हैं. हालांकि पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर मुहम्मद वसीम आज (15 सितंबर) 4.30 बजे अपनी स्क्वाड का एलान कर देंगे.


16 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले (क्वालीफाइंग मैच) 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन आठ टीमों में से चार टीमें सुपर-12 में पहुंचेगी. सुपर-12 में पहले ही आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. सुपर-12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना अभियान 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli Retirement: 2022 टी20 विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे विराट कोहली, 2 पूर्व पाक दिग्गज ने किया ये दावा


2022 T20 World Cup: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हुए फखर ज़मान: पू्र्व दिग्गज ने दी जानकारी