विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज का एलान किया है. दोनों टीमों के बीच भारत में पूर्णकालिक घरेलू सीरीज खेली जाएगी जिसमें एक टेस्ट भी शामिल है.
अफगानिस्तान अपनी घरेलू सीरीज भारत में खेलता है जहां टीम प्रैक्टिस भी करती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में तीन टी-20, तीन वनडे के अलावा एक टेस्ट मैच शामिल है जो 27 नवंबर से शुरू होगा. टेस्ट मैच के लिए जगह और घरेलू प्रारूप के मैच के स्थल पर फैसला होना अभी बाकी है.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘भविष्य दौरा कार्यक्रम के अनुसार अफगानिस्तान राष्ट्रीय टीम पांच नंबवर से एक दिसंबर तक भारत में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी. इस सीरीज में तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच शामिल होगा. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले राष्ट्रीय टीम सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच भी खेलेगी. इसके बाद वह त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेलेगी जिसमें बांग्लादेश और जिम्बाब्वे भी शामिल होंगे. ’’