Afghanistan vs New Zealand Only Tes Abandoned Record: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच रद्द होने से 91 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया. यह 21वीं सदी का पहला ऐसा टेस्ट रहा जो बिना गेंद फिके रद्द हुआ. इससे पहले 20वीं सदी में ही इस तरह से टेस्ट मैच रद्द हुआ है. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का कुल आठवां टेस्ट रहा, जो बिना गेंद फिंके ही रद्द हो गया. इससे पहले आखिरी टेस्ट 1998 में भारत और न्यजीलैंड के बीच रद्द हुआ था. इसके बाद अगले रद्द टेस्ट में न्यूजीलैंड की भागीदारी रही. 


बता दें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 09 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में इकलौता टेस्ट खेला जाना था, लेकिन बारिश ने ऐसा खेल बिगाड़ा कि मुकाबले में एक भी गेंद फिकना तो दूर की बात, मुकाबले के लिए टॉस भी नहीं हो सका. 


91 साल पुराना टूटा रिकॉर्ड 


पिछले 91 साल और 730 टेस्ट मैचों में अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट पहला ऐसा मैच रहा, जो एशिया में बारिश के कारण रद्द हुआ.


टेस्ट इतिहास में अब तक सिर्फ 8 टेस्ट हुए रद्द (बिना कोई गेंद फिके)


टेस्ट नंबर 34 (पहला रद्द टेस्ट) 


ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 25-08-1890: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर


टेस्ट नंबर 264 (दूसरा रद्द टेस्ट)


ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 08-07-1938: ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर


टेस्ट नंबर 675 (तीसरी रद्द टेस्ट)


ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 31-12-1970: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 


टेस्ट नंबर 1113 (चौथा रद्द टेस्ट)


न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 03-02-1989: कैरिस्ब्रुक, डुनेडिन


टेस्ट नंबर 1140 (पांचवां रद्द टेस्ट)


इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज- 10-03-1990: बौर्डा, जॉर्जटाउन, गुयाना


टेस्ट नंबर 1434 (छठा रद्द टेस्ट)


पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे- 17-12-1998 इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद


टेस्ट नंबर 1434 (सातवां रद्द टेस्ट)- 


भारत बनाम न्यूजीलैंड- 18-12-1998: कैरिस्ब्रुक, डुनेडिन


टेस्ट नंबर 2549 (आठवां रद्द टेस्ट)
 
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड- 13-09-2024: ग्रेटर नोएडा.


अब कब, कहां और किसके खिलाफ सीरीज खेलेंगी दोनों टीमें


अब अफगानिस्तान टीम यूएई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 18 से 22 सितंबर के बीच खेली जाएगी. इसके अलावा न्यजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 18 से 30 सितंबर के बीच होगी. 


 


ये भी पढ़ें...


Mohammad Amir: पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा भुवनेश्वर कुमार का ऑल टाइम रिकॉर्ड,