AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट देखने के लिए ग्रेटर नोएडा में उमड़ेगी भीड़? अफगानी कप्तान दिखे उत्साहित
Afghanistan Vs New Zealand: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला इकलौता टेस्ट मैच भारत के ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. मुकाबले के लिए दोनों टीमें ग्रेटर नोएडा पहुंच चुकी हैं.
Afghanistan Vs New Zealand Only Test In Greater Noida Sports Complex Ground: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 से 13 सितंबर के बीच इकलौता टेस्ट मैच ग्रेटर नोएड के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में खेला जाएगा. यह ग्रेटर नोएडा के मैदान पर खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच होगा. इससे पहले इस मैदान पर टी20 और वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. यहां खेले जाने वाले पहले टेस्ट को देखने के लिए करीब 10,000 दर्शकों के आने की उम्मीद की जा रही है. इस मुकाबले के लिए अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी काफी उत्साहित दिखाई दिए.
इस ऐतिहासिक मुकाबले को खेल प्रतिभा विकास उद्यम 'प्ले स्पोर्ट' के जरिए सपोर्ट किया जा रहा है. इसे सपोर्ट करने का मकसद शारीरिक फिटनेस और अच्छी खेल भावना को प्रोत्साहित करना है.
प्ले स्पोर्ट के सह-संस्थापक और सीईओ शुभम चौधरी ने कहा, "हम इंटरनेशनल प्लेयर्स को पहली बार नोएडा में टेस्ट मैच खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. यह जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है, जो जाहिर तौर पर क्रिकेट फैंस को रोमांचित करेगा और बढ़ती खेल संस्कृति को जोड़ेगा, जिसे लेकर हम उत्साहित हैं."
इसके अलावा प्ले स्पोर्ट के संस्थापक और चेयरमैन लविश चौधरी ने कहा, "यह सीरीज न केवल क्रिकेट टैलेंट का जश्न है बल्कि भारत में हमारी राजधानी में खेल के बढ़ते कद का भी प्रमाण है. हमें खेल के इतिहास के इस रोमांचक अध्याय का हिस्सा होने पर गर्व है और हम दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए उत्साहित हैं."
उत्साहित हैं अफगानी कप्तान
इस मुकाबले को लेकर अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. शाहिदी ने मुकाबले से पहले कहा, "नोएडा में खेलना और शहर के लिए ऐसे ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनना सम्मान की बात है. हम शहर में अपने दिनों का इंतजार कर रहे हैं और हमें क्रिकेट प्रशंसकों से ढेर सारा प्यार मिलेगा, जिनके बारे में हम जानते हैं कि वे यहां बड़ी संख्या में हैं."
ये भी पढ़ें...