AFG vs NZ: क्या बगैर टॉस के ही समाप्त हो जाएगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट? दूसरे दिन भी हाल खराब
AFG vs NZ Test: अफगािस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाले टेस्ट में दूसरे दिन भी अब तक टॉस नहीं पाया है. पहला दिन ऐसे ही समाप्त हो गया था.
Afghanistan vs New Zealand Test: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में होने वाला टेस्ट मैच अब तक शुरू नहीं हो सका है, जबकि आज मुकाबले का दूसरा दिन है. सोमवार (09 सितंबर) से शुरू होने वाले मुकाबले में पहले दिन गीले मैदान के कारण टॉस तक नहीं हो सका था और पूरा दिन बिना खेल ही समाप्त हो गया था.
अब मुकाबले के दूसरे दिन भी हालात समान्य नहीं दिख रहे हैं. दूसरे दिन भी अब तक गीले आउट फील्ड के चलते टॉस नहीं हो सका है. दरअसल बीते सोमवार की शाम तेज बारिश देखने को मिली थी, जिसके कारण मैदान गीला और हो गया और अब तक मुकाबला शुरू नहीं हो सका है. ग्राउंड्समैन अब तक मैदान को मुकाबले के लिए तैयार नहीं कर सके हैं.
बता दें कि पहले दिन बारिश नहीं हुई थी. हालांकि फिर भी मुकाबला नहीं हो सका था. दरअसल मुकाबले की शुरुआत से एक दिन पहले बारिश हुई थी, जिसके कारण आउटफील्ड गीली हो गई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट कब शुरू हो पाता है.
लखनऊ था पहली पसंद
अफगानिस्तान बोर्ड के एक अधिकारी ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बात करते हुए कहा था कि इस टेस्ट मैच के लिए लखनऊ पहली पसंद था, लेकिन वह ग्राउंड पहले से ही बुक था, जिसके चलते ग्रेटर नोएड का चुना गया. ग्रेटर नोएड में सुविधाओं की कमी को देखते हुए अफगानिस्तान टीम काफी निराश भी दिखाई दी.
बोर्ड के अधिकारी ने कहा, "वेन्यू में पूरी तरह से बेकार मैनेजमेंट और खराब ट्रेनिंग सुविधाओं की कमी ने अफगानी क्रिकेटर्स को थोड़ा परेशान कर दिया है. यह बड़ी गड़बड़ है. हम यहां वापस नहीं आ रहे हैं."
ये भी पढ़ें...