AFG vs NZ: एक बूंद पानी नहीं गिरा, फिर भी गीली आउट फील्ट की वजह से बर्बाद हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट का एक दिन!
AFG vs NZ Test: ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे इकलौते टेस्ट के पहले दिन का खेल गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया. हालांकि बारिश की एक बूंद भी नहीं गिरी.
Afghanistan vs New Zealand Test: भारत के ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंज के बीच इकलौता टेस्ट चल रहा है, जिसका पहला दिन गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया. मजे की बात यह रही है कि 09 सितंबर (सोमवार) से शुरू होने वाले टेस्ट के पहले दिन एक बूंद भी बारिश नहीं हुई और फिर गीली आउटफील्ड की वजह से मुकाबले के पहले दिन का खेल रद्द हो गया.
दरअसल, मुकाबला शुरू होने से एक दिन पहले बारिश देखने को मिली थी, जिसके कारण मैदान गीला और वह अगले दिन तक नहीं सूख पाया. इससे साफ तौर पर ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की बदलाह व्यस्था को देखा जा सकता है. मुकाबला के लिए टिकट फ्री हैं और यह पता भी चलता है कि टिकट क्यों फ्री रखे गए. फ्री के मैच में दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड्स नहीं हैं. दर्शकों के बैठने के लिए जमीन पर कारपेट बिछाई गई और टेंट्स लगाए गए हैं.
बता दें कि मुकाबले के लिए ग्रेटर नोएड का ग्राउंड अफगानिस्तान के लिए पहली पसंद नहीं था. अफगान टीम मुकाबला लखनऊ या देहरादून में करवाना चाहती थी, लेकिन वह दोनों ही ग्राउंड पहले से ही बुक थे. ग्रेटर नोएडा के ग्राउंड पर 15 घंटे से बारिश की बूंद भी नहीं गिरी, लेकिन फिर भी गीली आउटफील्ड के कारण मैच नहीं हो सका.
निराश दिखाई दिए फैंस
बता दें कि मुकाबला देखने पहुंचे फैंस काफी निराश दिखाई दिए. पहला दिन रद्द होने के बाद फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया. दिल्ली के लाजपत नगर से मुकाबला देखने पहुंचा एक फैन ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "मैं यहां लाजपत नगर से आया हूं." फिर फैन से मैदान की सफाई और खाने की व्यवस्था के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता, जिसके लिए आए थे वो तो हुआ नहीं. बारिश नहीं हुई, फिर भी मैच नहीं हुआ."
ये भी पढ़ें...
Babar Azam: अब बाबर की एक नहीं चलेगी! पाकिस्तान की कप्तानी छिनने पर आया बहुत बड़ा अपडेट