Afghanistan Greater Noida Home Ground Poor Facilities: इसी साल नोएडा, कानपुर और लखनऊ में स्थित मैदानों को अफगानिस्तान टीम के लिए होम ग्राउंड नियुक्त किया गया था. 9 सितंबर से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खराब सुविधाओं के कारण चर्चा में आ गया है. 2 से 8 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में भारी बारिश का अनुमान है. यहां तक कि मैदान के कर्मचारियों का मानना है कि बारिश के कारण स्थिति यदि अधिक खराब हुई तो मैच को रद्द करने की नौबत भी आ सकती है.


दरअसल रात भर हुई बारिश के कारण स्टेडियम में पानी भर गया है. मैदान को सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ बिना आराम करे पिच को मैच के लिए तैयार करने की कोशिश करता दिखा. मगर पिच क्यूरेटर का स्पष्ट कहना है कि यदि बारिश नहीं रुकी तो मैच को रद्द भी किया जा सकता है.


स्विमिंग कर सकते हैं...


अफगानिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में कदम रखा तो उनका पहली नजर में कहना था कि, "यहां तो हम स्विमिंग कर सकते हैं." हालांकि अफगान टीम के कप्तान मजाकिया अंदाज में यह बात कहते दिखे, लेकिन इससे संकेत जरूर मिले हैं कि अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच में शायद एक भी दिन का खेल ना देखने को मिले.


कप्तान शाहिदी ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान टीम को कठिन परिस्थितियों में खेलने की आदत है, लेकिन न्यूजीलैंड टीम इससे कैसे निजात पाएगी. उन्होंने 2013 से ग्रेटर नोएडा में पिच क्यूरेटर का रोल निभा रहे अमित शर्मा का हवाला देते हुए कहा कि बारिश के कारण पिच को बहुत हानि पहुंची है, वहीं आंधी-तूफान के कारण मैदान को ठीक हालत में लाना बेहद मुश्किल काम प्रतीत हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


Watch: लंबे वक्त बाद दिखा अनुष्का का 'देशी अंदाज', विराट कोहली के फैंस बोले- भाभी जी...