(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PAK vs AFG 3rd ODI: दूसरे वनडे में पाकिस्तान को जिताने वाले नसीम शाह प्लेइंग इलेवन से बाहर, 4 नए खिलाड़ियों की एंट्री
AFG vs PAK 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं. टीम में कुल 4 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.
Pakistan vs Afghanistan: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के बाद उन्होंने कहा कि विकेट बैटिंग के लिए मुफीद लग रहा है. यहां 280-290 का स्कोर बनना चाहिए.
पहले दो वनडे जीत चुकी पाकिस्तान की टीम तीसरे वनडे में चार बदलाव के साथ उतरी है. हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान को दूसरा वनडे जिताने वाले नसीम शाह आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.
तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने किए चार बदलाव
एशिया कप की तैयारी के लिए पाकिस्तान की टीम तीसरे वनडे में चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. तीसरे वनडे में तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और लेग स्पिनर उसामा मीर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इन चारों की जगह टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज व फहीम अशरफ की एंट्री हुई है.
अफगानिस्तान ने किए दो बदलाव
पहले ही सीरीज गंवा चुकी अफगानिस्तान की टीम आज क्लीव स्वीप से बचना चाहेगी. तीसरे वनडे में अफगानिस्तान की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है. आज प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज फरीद मलिक और ऑलराउंडर गुलबदीन नैब की एंट्री हुई है. टॉस के वक्त अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हम जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), गुलबदीन नैब, रियाज़ हसन, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, फरीद अहमद मलिक, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर.
ये भी पढ़ें...