AFG vs SL Playing XI: अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने है. श्रीलंका ने अपने पहले मुकाबले में शाकिब अहल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम को हराया था. वहीं, अफगानिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.


अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आखिरी ग्रुप मुकाबला खेला जा रहा है. इसके बाद सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.


श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-


पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा और मथीशा पथिराना


अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन-


रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी


श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने क्या कहा?


टॉस के बाद श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पहले रन बनाकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया जा सकता है. इस टूर्नामेंट में हमने अच्छी क्रिकेट खेली है. यह मुकाबला हमारे लिए बेहद अहम है. बहरहाल, हमारी कोशिश होगी कि हम बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अच्छा करें. साथ ही दाशुन शनाका ने कहा कि अफगानिस्तान अच्छी टीम है.


पहले गेंदबाजी पर अफगान कप्तान ने क्या कहा?


वहीं, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, क्योंकि हम जानते हैं कि नेट रन रेट बेहद अहम होने वाला है. हम रनों का पीछा करना पसंद करेंगे. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि अच्छे फैसले लें और पॉजिटिव क्रिकेट खेलें.


ये भी पढ़ें-


India World Cup Squad: टीम में शामिल नहीं होने वाले खिलाड़ियों क्यों दर्द समझते हैं रोहित? प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी इमोशनल प्रतिक्रिया


India World Cup Squad 2023: रोहित शर्मा का पुराना ट्वीट वायरल, 2011 में नहीं मिली थी जगह, अब संभालेंगे टीम की कमान