अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ यूएई के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट पर 307 रन बना लिए. स्टम्प्स के समय असगर अफगान 106 और हशमतुल्लाह शाहिदी 86 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 186 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है. वहीं जिम्बाब्वे के लिए विक्टर नयाची और रयान बुर्ल ने एक-एक विकेट चटकाया.


अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने असगर


असगर अफगान पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 135 गेंदो में 106 रनों पर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और दो छक्के निकले. टेस्ट क्रिकेट में अफगान का यह पहला शतक है. इसके साथ ही अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले रहमत शाह यह कारनामा कर चुके हैं.


इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही और उसने छह रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज़ जावेद अहमदी (4) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद इब्राहिम जादरान ने रहमत शाह (23) के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. शाह 23 रन बनाकर रन आउट हो गए.


इसके बाद जादरान ने शाहिदी के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. जादरान ने 130 गेंदो में आठ चौको की मदद से 72 रनों की शानदार पारी खेली. टेस्ट में जादरान का यह तीसरा अर्धशतक है. वह रयान बुर्ल की गेंद पर कैच आउट हुए.


121 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान असगर अफगान ने मोर्चा संभाला. उन्होंने शुरुआत से ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को आड़े हाथो लेना शुरू कर दिया और मैदान के चारों तरफ अपने शॉट्स खेले. वह शाहिदी के साथ चौथे विकेट के लिए 186 रनों की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं. शाहिदी 229 गेंदो में 86 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले. टेस्ट क्रिकेट में शाहिदी का यह दूसरा अर्धशतक है.


वहीं जिम्बाब्वे की ओर से रेयान बुल और विक्टर नयोची को अब तक एक-एक विकेट मिला है. उसने पहले दिन कुल सात गेंदबाजों के बॉलिंग करवाई. लेकिन असगर अफगान और हशमतुल्लाह शाहिदी के सामने सभी बेबस नजर आए.


यह भी पढ़ें- 


Virat Kohli और Babar Azam में कौन है बेहतर बल्लेबाज़? पूर्व पाक दिग्गज ने दिया हैरान करने वाला जवाब