(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: पहले छोटी टीमों में गिना जाता था अफगानिस्तान का नाम, फिर इस तरह बदल दिया नजरिया
Afghanistan Cricket Team: इंटरनेशनल मैचों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अब बड़ी-बड़ी टीमों को हराने में सक्षम होती जा रही है. इसके अलावा वह वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
Afghanistan Cricket Team World Cup Record: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कमाल कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दिया. इस टी20 वर्ल्ड कप के 14वें मैच तक अफगान टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. अब ऐसा लग रहा है जैसे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपने अच्छे दौर में प्रवेश कर रही है. क्योंकि लगातार वर्ल्ड कप में अफगान टीम बड़ी-बड़ी टीमों को हराने में सफल साबित हो रही है.
अफगानिस्तान ने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती
3 मैचों की टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया था. इस टी20 सीरीज का पहला मैच अफगानिस्तान ने 6 विकेट से जीता था. दूसरा मैच अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीता था. लेकिन इस टी20 सीरीज का आखिरी मैच पाकिस्तान ने 66 रन से जीता था. यह सीरीज मार्च 2023 के महीने में खेली गई थी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में अफगानिस्तान छठे नंबर पर रहा
अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेले. इसमें से 4 में उसे जीत मिली और 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा. पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.336 रहा. 8 अंकों के साथ अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में 6वें नंबर पर रही. पाकिस्तान ने भी इस वर्ल्ड कप में इतने ही मैच जीते, लेकिन उसका नेट रन रेट -0.199 रहा.
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड को हराया: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मैच में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से हुआ. जिसमें अफगानिस्तान 49.5 ओवर में ऑलआउट हो गया और 284 रन बना पाया. जवाब में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 40 ओवर में 215 रन पर रोक दिया. जिसके बाद अफगानिस्तान ने मैच 69 रन से जीत लिया.
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को हराया: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से हुआ था. जिसमें पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 286 रन बना लिए थे. जिसके बाद अफगानिस्तान ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था.
- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को हराया: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 30वें मैच में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से हुआ. जिसमें श्रीलंका 49.3 ओवर में ऑलआउट हो गई और 241 रन ही बना सकी. जवाब में अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 242 रन बनाए. जिसके बाद अफगानिस्तान ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मैच में अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 15.2 ओवर में ऑलआउट हो गई और सिर्फ 75 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान ने यह मैच 84 रन से जीत लिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK T20 World Cup: अमेरिकी धरती पर होगा भारत-पाक का महायुद्ध, मैच में इन अंपायर्स पर होगी ज़िम्मेदारी