Asia Cup 2022: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में रविवार रात को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत ने भारतीय क्रिकेट फैंस को जमकर झूमने का मौका दिया. देशभर से सोशल मीडिया पर जीत के जश्न के वीडियो सामने आए. जीत के जश्न से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि यह भारत का नहीं बल्कि अफगानिस्तान (Afghanistan) का बताया जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवा भारत-पाकिस्तान का मैच देखते नजर आ रहे हैं. इसी बीच जब हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिला देते हैं तो इन युवाओं में से एक शख्स उठकर भारत की जीत को सेलीब्रेट करता नजर आता है. वह सीधे टेलीविजन स्क्रीन के पास जाकर हार्दिक पांड्या को चूम लेता है. इस दौरान कमरे में मौजूद बाकी युवा हंसते हुए नजर आते हैं.
हार्दिक पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन ने दिलाई जीत
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान राहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर पूरी पाक टीम को 147 रन पर समेट दिया. इसके बाद 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को भी थोड़ी लड़खड़ाहट का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को एक वक्त 34 गेंद पर 59 रन की जरूरत थी. यहां से हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और जीत भारत की झोली में डाल दी. हार्दिक पांड्या 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी रहे. उन्होंने पहले गेंदबाजी में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बाद में उन्होंने 17 गेंद पर 33 रन की ताबड़तोड़ पारी भी खेली.
यह भी पढ़ें...