अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी को एक बार फिर बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए देखा जाएगा.


वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, नबी दूसरे सीजन भी बीबीएल में रेनेगेड्स क्लब की ओर से अपना ऑल-राउंड खेल दिखाते नज़र आएंगे.


बीबीएल के सातवें सीजन में नबी ने पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 20 ओवरों से अधिक गेंदबाजी की थी. उन्होंने आठ विकेट हासिल किए थे.


इसके अलावा, पिछले सीजन में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेले गए मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था. सेमीफाइनल में भी उन्होंने रेनेगेड्स के लिए अहम भूमिका निभाई थी.


ऐसे में नए सीजन में अच्छी शुरुआत के लिए एक बार फिर रेनेगेड्स क्लब ने नबी को अपनी टीम में शामिल किया है.


आपको बता दें कि हाल ही में खत्म हुई अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली टीम बल्ख लिजेंड्स ने सभी टीमों को चित कर पहला एपीएल खिताब अपने नाम किया था. वहीं मोहम्मद नबी पिछले कई वर्षों से आईपीएल में भी सनराइज़र्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं.


मोहम्मद नबी मौजूदा समय में आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर हैं.