पिछले 8 महीने से पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है. आम आदमी हो या सेलिब्रिटी कोई भी महामारी की चपेट में आने से बच नहीं पा रहा है. दो हफ्ते पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इतना ही नहीं अफरीदी के साथ उनका परिवार भी इस वायरस की चपेट में आ गया था. शाहिद अफरीदी ने बताया कि उनकी पत्नी और दो बेटियों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है.
अफरीदी ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी और दुआ के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. अफरीदी ने अपनी छोटी बेटी के साथ फोटो भी शेयर की. अफरीदी ने लिखा, "अल्हमदुलिल्लाह, मेरी पत्नी और बेटी अक्सा, अंशा का टेस्ट निगेटिव आया है, पहले इनका टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन अब यह ठीक हैं. आपकी लगातार दुआओं के लिए शुक्रिया. ईश्वर आप सभी के परिवार और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे."
अफरीदी ने पहले ट्वीट कर बताया था कि उनका और उनका परिवार का टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके साथ ही अफरीदी ने फैंस से दुआओं की अपील की थी. टीम इंडिया के स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने कहा था कि अफरीदी को पसंद नहीं करने के बावजूद वो चाहते हैं कि यह स्टार खिलाड़ी जल्द से जल्द ठीक हो जाए.
लोगों के मदद के लिए मुहिम चला रहे थे अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी फरवरी के अंत से ही लोगों की मदद के लिए आगे आए थे. शुरुआत में अफरीदी महामारी से बचने के लिए लोगों के बीच मास्क बांट रहे थे. इसके बाद जब पाकिस्तान में लॉकडाउन लगाया गया और लोगों को खाने के लिए भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा तब अफरीदी ने अपनी संस्था के जरिए अनाज मुहैया करवाया. अफरीदी की मुहिम को युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी सलाम किया था.
मेरी तुलना विराट कोहली से नहीं बल्कि जावेद मियांदाद से करें: बाबर आजम