Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है. ऐसे मुश्किल वक्त में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मदद के लिए आगे आए हैं. शाहिद अफरीदी की संस्था ने पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय को राशन और पैसे देकर सहयोग देने की कोशिश की है. अफरीदी ने यह पहला हिंदू टेनिस खिलाड़ी के अल्पसंख्यक समुदाय के बारे में ध्यान दिलाने पर शुरू की.


टेनिस खिलाड़ी रोबिन दास ने कराची में शाहिद अफरीदी से अल्पसंख्यक समुदाय की मदद की अपील की थी. कराची स्पोर्ट्स फोरम के सचिव आसिफ अजीम ने कहा, ''जहांगीर खान इस फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, उन्होंने मुझे फोन किया और दास के बयान के बारे में बात की और कहा कि इस मुश्किल दौर में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की मदद की जानी चाहिए, चाहे वो ईसाई हों या फिर हिंदू.''



शाहीद अफरीदी पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लोगों को मास्क और खाना मुहैया करवाकर मदद करने की कोशिश में लगे हुए हैं. अब शाहिद अफरीदी की संस्था अल्पसंख्य समुदाय के परिवारों को भी मदद पहुंचाने की कोशिशों में लग गई है.


भारतीय खिलाड़ियों ने की अफरीदी की तारीफ


शाहिद अफरीदी की इस नेक पहल की सराहना भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने की है. दोनों स्टार खिलाड़ियों ने लोगों से अफरीदी का सहयोग करने की अपील भी की. हालांकि अफरीदी की मदद की अपील करने की वजह से हरभजन और युवराज को ट्रोल भी होना पड़ा. लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने साफ किया कि वह इंसानियत की लड़ाई में पीछे नहीं हटेंगे.


नफरत फैलाने वालों को हरभजन सिंह का करारा जवाब, कहा- इंसानियत ही सब कुछ है