मोहाली: पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अफरीदी ने 39 विकेटों के साथ श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (38 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है. विश्व कप से पूर्व अफरीदी के नाम 35 विकेट थे. मोहाली में न्यूजीलैंड के साथ हुए ग्रुप मैच में अफरीदी ने दो विकेट हासिल किया. उससे पहले उन्होंने अन्य ग्रुप मैचों में दो विकेट हासिल किए थे. इस तरह वह अब मलिंगा को पीछे छोड़ चुके हैं.
मलिंगा इन दिनों चोट से परेशान हैं और इसी कारण वह विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. मलिंगा चोट के कारण एशिया कप के कई अहम मुकाबलों में नहीं खेले थे. वैसे वह विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन भारत पहुंचने के बाद भी उनकी फिटनेस रिपोर्ट नकारात्मक निकली और उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा.
अफरीदी ने 33वें मैच में मलिंगा के रिकार्ड को तोड़ा. मलिंगा ने हालांकि 31 मैच खेले हैं. अब अफरीदी का रिकार्ड बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (29 विकेट) तोड़ सकते हैं. शाकिब ने इस विश्व कप में अब तक सबसे अधिक नौ विकेट लिए हैं.
अफरीदी और मलिंगा के बाद पाकिस्तान के सईद अजमल ने 23 मैचों में 36 विकेट लिए हैं. इसके अलावा श्रीलंका के ही असंथा मेंडिस ने 21 मैचों में 35 विकेट और पाकिस्तान के उमर गुल ने 24 मैचों में 35 विकेट लिए हैं.