भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी अब क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच बेहद ही तीखी बहस देखने को मिलती है. शाहिद अफरीदी ने कहा है कि वह एक इंसान के तौर पर गौतम गंभीर को अच्छा नहीं मानते हैं.
अफरीदी ने कहा है कि वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को एक बल्लेबाज के तौर पर हमेशा पसंद करते थे, लेकिन एक इंसान के तौर पर वह उन्हें अच्छा नहीं मानते. अफरीदी ने कहा,
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात दी है. अफरीदी के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. अफरीदी ने कोरोना वायरस की चपेट में आने की जानकारी दी थी तब गौतम गंभीर ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की. गंभीर का कहना था कि उन्हें अफरीदी पसंद नहीं हैं पर उनकी कामना है कि वह जल्दी ठीक हो जाएं.
विवादित बयान से चर्चा में रहते हैं अफरीदी
दरअसल अफरीदी और गौतम गंभीर अक्सर दोनों देशों के आपसी विवाद की वजह से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को निशाना बनाते हैं. हाल ही में शाहिद अफरीदी ने कश्मीर और पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके बाद भारतीय सांसद गौतम गंभीर ने उन्हें करारा जवाब दिया.
इतना ही नहीं इस विवादित बयान की वजह से युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने शाहिद अफरीदी के साथ अपनी दोस्ती को खत्म करने का एलान भी कर दिया था. दोनों खिलाड़ियों ने कहा था कि वह अफरीदी के साथ कोई संबंध नहीं रखेंगे.
2008 सिडनी टेस्ट: इस अंपायर की दो गलतियां पड़ी थी टीम इंडिया पर भारी, अब खुद किया खुलासा