सचिन को गेंदबाजी करने से नहीं डरते थे अफरीदी, लेकिन इस बल्लेबाज से बचने की हमेशा रहती थी कोशिश
अफरीदी ने खुलासा किया है कि उन्हें किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा डर लगता था. हैरानी की बात है कि यह बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर नहीं है.
![सचिन को गेंदबाजी करने से नहीं डरते थे अफरीदी, लेकिन इस बल्लेबाज से बचने की हमेशा रहती थी कोशिश Afridi says he always afraid of bowling to Lara because of his nice footwork सचिन को गेंदबाजी करने से नहीं डरते थे अफरीदी, लेकिन इस बल्लेबाज से बचने की हमेशा रहती थी कोशिश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/22214830/afridi-bowl.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्रिकेट के फैंस को इस वक्त मैदान पर खेल देखने का आनंद तो नहीं मिल रहा है, लेकिन हर दिन कोई ना कोई ना राज जरूर जानने को मिल जाता है. क्रिकेट की दुनिया से जुड़े हुए दिग्गज भी अपनी कहानियों के जरिए ही कोरोना वायरस के मुश्किल दौर में फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने उस खिलाड़ी के नाम से परदा हटाया है जिन्हें गेंदबाजी करते हुए वो सबसे ज्यादा डरते थे.
शाहिद अफरीदी का कहना है कि उन्हें दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए कभी डर नहीं लगता था. हालांकि ब्रायन लारा को गेंदबाजी करते हुए अफरीदी को चुनौती का सामना करना पड़ता था. लारा के बेहतरीन फुटवर्क की वजह से अफरीदी को उन्हें गेंदबाजी करते हुए कठिनाई होती थी.
अफरीदी ने विज्डन से कहा, "यह ब्रायन लारा हैं, मैंने उन्हें कुछ बार आउट किया है लेकिन जब भी मैं उनको गेंदबाजी करता था तो मेरे दिमाग में अधिकतर यही चलता था कि वह मुझे अगली गेंद पर छक्का मार देंगे. उनका मुझ पर काफी प्रभाव रहा. मैं उनके सामने कभी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाया."
अफरीदी ने कहा, "वह विश्व स्तर के बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने सामने मुथैया मुरलीधरन जैसे महान स्पिनरों को परेशान किया. स्पिनरों के खिलाफ उनका फुटवर्क शानदार था. वह जिस तरह से महान गेंदबाजों को खेलते थे, वो देखना शानदार था. वह बेहतरीन क्लास के धनी थे."
इससे पहले शाहिद अफरीदी ने शोएब अख्तर के उस प्रस्ताव का भी समर्थन किया था जिसमें दिग्गज गेंदबाज ने फंड जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज खेलने की बात कही थी. हालांकि भारत के लिए खेल चुके दिग्गजों ने इस प्रस्ताव के लिए अख्तर को निशाने पर ले लिया था.
शाहिद अफरीदी ने कपिल देव के बयान को निराशाजनक बताया, अख्तर का किया समर्थन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)