नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पर किए ट्वीट के बाद बुरे फंसे पाकिस्तान दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया अब अपनी सफाई पेश की है. अफरीदी ने तिरंगे के साथ एक पुराने तस्वीर को ट्वीट किया है जिसमें वे भारतीय फैंस के साथ खड़े हैं.


अफरीदी ने ट्वीट कर लिखा, 'हम सबका सम्मान करते हैं. यह तस्वीर एक स्पोर्ट्समैन का उदाहरण है. लेकिन जब बात मानव आधिकार की आती है यह मासूम कश्मीरियों पर भी लागू होनी चाहिए है.'






इससे पहले किए गए ट्वीट पर शाहिद अफरीदी जमकर ट्रोल हुए थे.


दरअसल रविवार को भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था. इसके बाद अफरीदी ने कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद का बचाव करते हुए लिखा कि भारत कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या करवा रहा है.


अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत अधिकृत कश्मीर (जम्मू कश्मीर) की स्थिति बेचैन करनेवाली और चिंताजनक है. यहां आत्मनिर्णय और आजादी की आवाज को दबाने के लिए दमनकारी शासन द्वारा निर्दोषों को मार दिया जाता है. हैरान हूं कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन कहां हैं? और वे इस खूनी संघर्ष को रोकने के लिए कुछ क्यों नहीं कर रहे'






अफरीदी के इस ट्वीट पर भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. गंभीर और अफरीदी की लड़ाई सालों पुरानी है. गंभीर ने ट्वीट किया कि अफरीदी के इस ट्वीट पर कुछ भी नहीं कहना. अफरीदी सिर्फ UN से मांग कर रहे हैं जिसका मतलब अंडर 19 हुआ (मजाक में उन्होंने इसे अफरीदी की उम्र बताया)






आपको बता दें कि अफरीदी पहले भी कश्मीर को लेकर भारत विरोधी बयान देते रहे हैं. एक बार उन्होंने लिखा था कश्मीर सालों से क्रूरता का शिकार हो रहा है, अब इस मुद्दे को सुलझा लिया जाना चाहिए. एक दूसरे ट्वीट में अफरीदी ने लिखा था कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और हम वहां के लोगों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते हैं.


 



// <![CDATA[


// ]]>