IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से घर पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानें कब खेले जाएंगे सभी मुकाबले
IND vs AUS T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद इंग्लैंड पांच टेस्ट खेलने भारत दौरे पर आएगी.
India vs Australia T20 Series Schedule: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल के अलावा अगला साल भी बिल्कुल पैक रहने वाला है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का फोकस टी20 और टेस्ट पर रहेगा. दरअसल, अगले साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारत का मिशन टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से होगा.
वैसे तो वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी. हालांकि, उसके बाद भारतीय टीम को घर पर ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जनवरी और फरवरी में खेली जाएगी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. इसके बाद टीम इंडिया घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का संभावित शेड्यूल
दिसंबर में- अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज
दिसंबर-जनवरी में- दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20
जनवरी-फरवरी में- घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज
मार्च में- घर पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
जुलाई में- भारत का श्रीलंका दौरा (3 वनडे और 3 टी20)
सितंबर-अक्टूबर में - घर पर बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20
अक्टूबर-नवंबर में- घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट.
इस साल भी बिजी है टीम इंडिया का शेड्यूल
इस साल जहां अब तक टीम इंडिया भरपूर एक्शन में दिखी है. वहीं आगे भी टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी है. 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगी. इसके बाद एशिया कप और फिर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज. वहीं अक्टूबर-नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया सबसे ज्यादा ट्रेवेल करेगी. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया देश के अलग-अलग 9 शहरों में अपने मैच खेलेगी.
ये भी पढ़ें...