IND vs NZ 2nd ODI: न्यूज़ीलैंड को ऑलआउट कर भारतीय टीम ने बनाया खास रिकॉर्ड, की पाकिस्तान की बराबरी
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रनों पर आलआउट कर दिया था. इसके साथ टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट जीत अपने नाम की. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और बल्लेबाज़ी करने उतरी कीवी टीम को 34.3 ओवर में 108 रनों पर आलआउट कर दिया. इस मैच में न्यूज़ीलैंड को आलआउट कर भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड बनाते हुए पाकिस्तान की बराबरी कर ली है.
की पाकिस्तान बराबरी की
दरअसल, भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को आलआउट कर किसी भी की टीम को वनडे में 320वीं बार आलआउट किया. इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान ने भी वनडे में कुल 320 बार टीमों को आउलआउट किया है. अब भारतीय टीम एक बार फिर किसी टीम को आलआउट कर पाकिस्तान से आगे निकल सकती है. वहीं इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर वन पर मौजूद है. कंगारू टीम ने अब तक वनडे में कुल 401 बार टीमों को आलआउट किया है.
चार और पांच पर मौजूद हैं ये टीमें
इस मामले में भारत नंबर दो और पाकिस्तान तीन पर मौजूद है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका नंबर चार पर मौजूद है. अफ्रीका ने अब तक कुल वनडे में 269 बार टीमों को आलआउट किया है. वहीं श्रीलंका ने वनडे में 258 बार टीमों को आलआउट कर नंबर पांच के स्थान पर मौजूद है.
न्यूज़ीलैंड खिलाफ सीरीज़ जीता भारत
भारतीय और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. वहीं अब इस वनडे सीरीज़ का अगला मैच 24 जनवरी, मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
गौरतलब है भारतीय टीम इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी, जिसकी शुरुआत 27 जनवरी, शुक्रवार से होगी. इसके बाद सीरीज़ का दूसरा मैच 29 जनवरी और तीसरा मैच 1 फरवरी, बुधवार को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...