Rohit Sharma And Virat Kohli: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम के नाम बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दोनों ही भारतीय ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए. ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भारतीय ओपनर्स पर कहर बनकर टूटे. विश्व कप में 40 साल बाद ऐसा हुआ है कि जब भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुए. इससे पहले 1983 के वर्ल्ड कप में ऐसा हुआ था. 


वहीं आज के मुकाबले में भारत की ओर से ओपनिंग पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन उतरे थे. ईशान किशन पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए. स्लिप पर खड़े कैमरून ग्रीन ने ईशान का कैच पकड़ा. इसके बाद पारी के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा बिना खाता खोले जोश हेजलवुड का शिकार बने. हेजलवुड ने ओवर की तीसरी गेंद पर भारतीय कप्तान को एलबीडब्ल्यू के ज़रिए पवेलियन की राह दिखाई. 5 गेंदें खेलने को बाद रोहित शर्मा छठी गेंद पर आउट हुए.


वहीं इससे पहले 1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय ओपनर ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से सुनील गावस्कर क्रिस श्रीकांत ओपनिंग पर उतरे थे. गावस्कर दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले और श्रीकांत 13वीं गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे. 


वर्ल्ड कप में शून्य पर आउट हुए दोनों भारतीय ओपनर  



  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 1983 के वर्ल्ड कप में- टुनब्रिज

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 के वर्ल्ड कप में- चेन्नई.


पहली पारी में कमज़ोर रही ऑस्ट्रेलिया का पारी


मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 49.3 ओवर में टीम 199 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज़्यादा 46 रन स्कोर किए. वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट चटकाए. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs AUS: भारतीय स्पिनर्स ने चेन्नई में मचाया कोहराम, पढ़ें कैसे ऑस्ट्रेलिया को किया पस्त