ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 4 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इतना ही नहीं इस मुकाबले में टीम के कप्तान विराट कोहली का भी 3 पर आउट होना भारत की हार की वजह बना. हालांकि विराट कोहली के 3 रन बावजूद भी उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया.


इस मुकाबले में विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 482 दिनों के बाद पहली बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. इन दौरान विराट कोहली 22 पारियों के बाद पहली बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. 482 दिन पहले भी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही दहाई का आंकड़ा छुने में कामयाब नहीं हो पाए थे. विराट कोहली भारत में खेले गए उस मुकाबले में जीरो पर आउट हुए.






3 मैचों की सीरीज के सिडनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 254 रन ही बना पाई. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे.