पल्लेकल: भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जा रहे श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में बारिश रुक गई है. मैच की दूसरी पारी शुरू होने से पहले बारिश आ गई थी जिसके कारण मैच रोकना पड़ा था. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था. श्रीलंका की पारी के खत्म होने के बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था.



बारिश के कारण मैच 50 ओवरों की जगह 47 ओवरों का कर दिया गया है और भारत को 231 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है. मैच के संशोधित नियमों के मुताबिक दो गेंदबाज अधिकतम 10 ओवर फेंक सकते हैं जबकि तीन गेंदबाज अधिकतम नौ ओवर फेंक सकते हैं.



भारत ने पहला मैच जीत कर पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ली हुई है.