Who Will Open For India In 2026 T20 World Cup: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खूब दबंगई दिखाई. भारत ने पांच मैचों की सीरीज में अंग्रेजों को 4-1 से पटखनी दी. इस सीरीज में अकेले अभिषेक शर्मा ने ही इंग्लिश टीम के बैजबॉल का दम निकाल दिया. हालांकि, अभिषेक के दमदार प्रदर्शन से सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं हिला है, बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर भी परेशानी में आ गए हैं. 


अब आप सोच रहे होंगे कि गंभीर और सूर्या तो अभिषेक के तूफानी प्रदर्शन से खुश होंगे, तो ये परेशानी वाली बात कहां से आ गई. तो आइये आपको इसका जवाब देते हैं. दरअसल, कुछ समय पहले तक यशस्वी जायसवाल को टी20 टीम का मुख्य ओपनर माना जा रहा था. वह लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे, ऐसे में उनकी जगह अभिषेक को टी20 में मौका दिया जा रहा था. अभिषेक ने इन मौकों को दोनों हाथों से भुना लिया है. दूसरी तरफ संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका में तीन शतक लगाकर खुद को भी एक ओपनर के तौर पर स्टैब्लिश कर लिया है. 


गंभीर और सूर्या के लिए टेंशन की बात यह है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप में किसे ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाए. अभिषेक के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें हटाने का फैसला आसान नहीं होने वाला है. दूसरी तरफ संजू सैमसन भी दमदार बल्लेबाज हैं और तेजी से रन बनाते हैं. ओपनिंग में सैमसन बिल्कुल रोहित शर्मा वाला रोल अदा कर सकते हैं, जो अपने दिन पर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दो स्थान पर तीन बड़े दावेदार हैं. इनमें से दो को चुनना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा. 


अगर यशस्वी जायसवाल पिछले दो सीजन की तरह इस साल भी आईपीएल में तूफानी प्रदर्शन करते हैं तो फिर उनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि सैमसन की जगह जायसवाल को ले लिया जाए. इस तरह टेंशन सिर्फ गंभीर और सूर्या तक सीमित नहीं है, इसकी आंच सैमसन तक भी पहुंच रही है. 


खैर, जो भी हो. देश के लिए यह अच्छा है. अगले साल जब भारत टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगा तो किसी भी टीम के लिए उसे हराना आसान नहीं होगा. अगर कहीं जायसवाल और अभिषेक ओपनिंग के लिए आए तो भारत कभी भी 20 ओवर में 300 प्लस रन बना सकता है. 


अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 55.80 की औसत और 219.69 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 279 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 22 छक्के निकले. उधर जायसवाल भी टी20 के माहिर बल्लेबाज हैं. आईपीएल के 52 मैचों में उनके नाम 150.61 के स्ट्राइक रेट से 1607 रन हैं. आईपीएल में वह दो शतक जड़ चुके हैं. वहीं सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका में ओपनिंग करते हुए तीन शतक लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाय है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं.