लंदन: साउथ अफ्रीका के स्टार आलराउंडर डेविड वाइसी हमवतन काइल एबोट और राइले रूसो के नक्शेकदम पर चलते हुए तीन साल के कॉनट्रेक्ट पर इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स से जुड़ गए हैं.



 



एबोट और रूसो ने पिछले हफ्ते हैंपशर के साथ करार करके अपना अंतरराष्ट्रीय करियर संभवत: खत्म कर दिया था और अब वाइसी ने भी यही कदम उठाया है. वाइसी पिछले सीजन में कुछ समय के लिए ससेक्स का हिस्सा थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से छह वनडे अंतरराष्ट्रीय और 20 टी20 खेले.



 



कल ससेक्स की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में वाइसी ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय के करार पर ससेक्स से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले साल क्लब के साथ अपने समय का लुत्फ उठाया और जब मुझे वापसी की पेशकश की गई तो इसने मेरा फैसला आसान कर दिया. मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने उस खेल में मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा करने का मौका दिया जिसे मैं प्यार करता हूं.’’