अफगानिस्तान के बाद अब ये छोटी टीम दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के लिए तैयार
South Africa: दक्षिण अफ्रीका को हाल ही में अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी थी. अब दूसरी छोटी टीम दक्षिण अफ्रीका को वनडे में रौंदने के लिए तैयार दिख रही है.
SA vs IRE 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट जगत में 'चोकर्स' के नाम से जाना जाता है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने चोक किया था. यह कोई पहला मौका नहीं था कि जब बड़े स्टेज पर अफ्रीका जीता हुआ मैच हारा था, बल्कि कई मौकों पर ऐसा देखने को मिल चुका है. हाल ही अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी. अब दूसरी छोटी टीम अफ्रीका को रौंदने के लिए तैयार दिख रही है.
इन दिनों दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड की टीमें अबू धाबी के मैदान पर आमने-सामने हैं. दोनों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा चुकी है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीका ने जीत हासिल की थी. फिर दूसरे टी20 आयरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 10 रन से हरा दिया. यह आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 में पहली जीत थी.
वनडे में दक्षिण अफ्रीका को रौंदने के लिए तैयार आयरलैंड
अब दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला 02 अक्टूबर, बुधवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि अफगानिस्तान की तरह आयरलैंड भी दक्षिण अफ्रीका को वनडे में रौंद सकती है, क्योंकि टी20 में आयरलैंड यह कारनामा कर चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज के मुकाबलों का क्या नतीजा निकलता है.
ऐसा है वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 02 अक्टूबर से होगी. फिर दूसरा मुकाबला 04 अक्टूबर, शुक्रवार को खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 07 अक्टूबर, सोमवार को होगा. भारतीय समय के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैचों की शुरुआत शाम 5:30 बजे से होगी.
कहां देख सकेंगे लाइव?
आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज को भारत में टीवी पर लाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा. हालांकि फैंस फैनकोड एप के जरिए सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. फैनकोड पर सीरीज देखने के लिए आपको पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
ये भी पढ़ें...
BCCI के इन 2 नियम से विदेशी खिलाड़ियों के उड़ जाएंगे होश, IPL अब बनेगा और भी ज्यादा मजेदार