IPL 2023: क्या बुमराह को IPL 2023 में खेलने नहीं देगी BCCI? आकाश चोपड़ा के बयान से उठ रहे सवाल
Jasprit Bumrah: आईपीएल के 16वें सीजन को लेकर अभी से माहौल बनने लगा है. लीग के आगाज़ से पहले हर कोई यह जानना चाह रहा है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 में खेलेंगे या नहीं.
![IPL 2023: क्या बुमराह को IPL 2023 में खेलने नहीं देगी BCCI? आकाश चोपड़ा के बयान से उठ रहे सवाल after akash chopra statement will bcci allow jasprit bumrah to play ipl 2023 IPL 2023: क्या बुमराह को IPL 2023 में खेलने नहीं देगी BCCI? आकाश चोपड़ा के बयान से उठ रहे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/4ed6f37604d7329ebf291d63b31eb67f1677166286906582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jasprit Bumrah Fitness: भारतीय क्रिकेट में इस समय जो एक बात चर्चा का विषय बनी हुई है, वो है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस. दरअसल सभी को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी 2 मैचों में बुमराह की टीम में वापसी देखने को मिल सकती है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया. साथ ही कंगारुओं के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं दिखेंगे.
दरअसल भारतीय चयनकर्ता इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के अलावा जून महीने में होने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम में लाने की किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि बुमराह आगामी आईपीएल सीजन में जरूर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
इसी को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए अपने बयान में कहा कि बुमराह पहले एक भारतीय खिलाड़ी हैं और उसके बाद अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं. इसीलिए यदि वह पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो ऐसे में भारतीय बोर्ड को हस्तक्षेप करना चाहिए. यदि बुमराह आगामी सीजन में जोफ्रा आर्चर के साथ 7 मुकाबले नहीं खेलेंगे तो उससे कोई दुनिया खत्म नहीं होने वाली है.
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, जब आप पूरी तरह से फिट होते हैं तो आप खेलना जारी रखना चाहते हैं. मुझे निश्चित तौर पर लगता है कि बीसीसीआई उनको लेकर किसी तरह का कोई खतरा नहीं उठाना चाहेगी. यदि जरूरत पड़ी तो वह उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से भी बात करेगी और यह उतना मुश्किल भी नहीं जितना हमें लगता है.
बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जसप्रीत बुमराह
सितंबर 2022 में जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. इसके बाद से वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. वहीं बीच में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल तो किया गया था लेकिन बाद में पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से वह नहीं खेल सके थे. वहीं इस समय बुमराह पिछले कुछ समय से लगातार एनसीए में अभ्यास मैच खेल रहे हैं लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर अभी कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़े...
Ricky Ponting ने अक्षर पटेल को बनाया बेहतर बल्लेबाज, मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा, जानें कैसे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)